Jagdalpur: नहाने के लिए गए थे नारंगी नदी….मगर वापस नहीं लौटे घर..पसरा मातम

जगदलपुर। (Jagdalpur) छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में नारंगी नदी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गयी। दोनों युवक चचेरे भाई थे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बस्तर विकासखंड के ग्राम पंचायत घोटिया के अंतर्गत ग्राम आलवाही में कल नारंगी नदी में नहाने के लिए गये दीपक पांडे और आयुष पांडे गहरे पानी में डूब गये। (Jagdalpur) इस घटना में दोनों युवकों की मौत हो गई। दोनों चचेरे भाई थे।

Exit mobile version