Jagdalpur: ग्रामीणों ने व्यवसाय के लिए दिया था जमीन, मगर अतिक्रमण कर निर्माण कार्य किया शुरू, गुस्साएं ग्रामीणों ने अब उठाया ये कदम

बासकी ठाकुर@जगदलपुर। (Jagdalpur) शहर से कुछ दूरी पर ग्राम सरगीपाल में रविवार की सुबह बाजार वाले स्थान पर गांव के एक व्यक्ति को व्यवसाय के लिए कुछ जगह ग्राम वासियों ने दी थी। लेकिन वह व्यवसाय की जगह पर अतिक्रमण कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया। (Jagdalpur) जिसे देख ग्रामीण उसे समझाने के लिए उसके घर पर गए।

Chhattisgarh: भारत सरकार ने भूपेश सरकार की उपलब्धियों को सराहा, 2 सालों में छत्तीसगढ़ को दो दर्जन से ज्यादा राष्ट्रीय पुरस्कार

(Jagdalpur) लेकिन व्यक्ति ने ग्रामीणों को धमकाते हुए कहा कि तम्हें जो करना है कर लो मैं यह निर्माण करके रहूंगा। इस तरह के रवैये को देख ग्रामीणों ने आक्रोश में आक पंचगण के साथ बैठक की। बैठक में अवैध निर्माण को रोकने का निर्णय लिया गया। जिसके पश्चात सभी ने एक सहमत होकर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर बोधघाट थाना की पुलिस टीम भी मौजूद रही।

 ताकि वहां कुछ अप्रिय घटना या मारपीट की स्थिति ना आए और पुलिस ने सभी को समझाइश देते हुए कहाँ और  अपने साथ थाने चलने को कहा ग्रामीणों ने भी पुलिस का सहयोग करते हुए वे थाने की ओर चल पड़े।

Exit mobile version