बासकी ठाकुर@जगदलपुर। (Jagdalpur news)कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बचाव हेतु शहर
में जिला प्रशासन द्वारा 6 अगस्त तक सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है।
सम्पूर्ण लॉक डाउन लगाने के बाद भी शहर में वेवजह घूमने वालों लोगो की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही है।
उप पुलिस अधीक्षक पंकज ठाकुर यातायात की टीम के साथ चित्रकोट रोड में पेट्रोलिंग पोस्ट लगाकर रोड पर आने जाने
( Jagdalpur news)वाले लोगो पर नजर रखते नजर आए।
उप पुलिस अधीक्षक व यातायात प्रभारी पंकज ठाकुर ने बताया कि शहरों में पेट्रोलिंग ,
फिक्स्ड पाइंट , यातायात के माध्यम से जागरूकता के साथ बिना कारण से घूमने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
( Jagdalpur news)बिना मास्क के घूमने वालो पर भी कार्रवाई की जा रही है।
एवं लोगो से अपील भी की जा रही।
कोरोना महामारी से बचाव के तरीकों को अपनाए ,
बिना कारण घर से ना निकले, घर पर रहे सुरक्षित रहे ।
Janjgir police: कलयुगी बेटे की करतूत, मां के साथ किया ये काम, पोस्टमार्टम रिपोर्ट देख उड़े पुलिस के होश
कोरोना महामारी से लड़ने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग दे।