Jagdalpur: चित्रकोट जलप्रपात से युवती ने लगाई छलांग, 4 घंटे से तलाश में जुटी गोताखोर और पुलिस की टीम

जगदलपुर। चित्रकोट जलप्रपात में एक युवती झरने के मुहाने पर पहुंची और नीचे छलांग लगा दी।  और लहरों में गुम हो गई। गोताखोर और पुलिस की टीम युवती की तलाश में जुटी हुई है। घटना शुक्रवार दोपहर 1 बजे के करीब की बताई जा रही है.

युवती वॉटर फाल के पास पहुंची। वह अपने साथ कपड़े भी रखी थी। कुछ देर तक वाटर फाल के आसपास घूमती रही फिर नजदीक पहुंच गई। इतने करीब देख वहां तैनात पुलिस जवानों और आसपास के लोगों ने उसे मना किया। इससे पहले कि वे रोकते करीब 100 फीट ऊंचाई से युवती ने वाटरफाल में छलांग लगा दी। इस दौरान नाविक भी नीचे मौजूद थे, लेकिन वे भी बचा नहीं सके।

अब उसे ढूंढने का काम पुलिस की टीम पिछले 4 घंटे से कर रही है।

Exit mobile version