जगदलपुर। (Jagdalpur) दरभा डिवीजन कमेटी के सचिव साईनाथ ने आज प्रेसनोट जारी किया है। कुआकोंडा कटेकल्याण इलाके में तर्राल, जबरा पहाड़ में स्थित दोहन का जिक्र किया है। इलाकें में विकास कार्यों व सुरक्षाबलों के कैम्पों की तैनाती को लेकर विरोध किया गया है।(Jagdalpur) प्रेसनोट में शुभ्रांश चौधरी का जिक्र भी है। जो कि शांति यात्रा के बहाने माओवादियों के विरोध किया जाने का आरोप लगाया है।
UttarPradesh: अब बिना वारंट यूपी में होगी गिरफ्तारी…क्योंकि योगी सरकार ने बना दी ये नई टीम, पढ़िए
टेटाम, गुमियापाल, नहाडी में कैम्प तैनाती को रद्द करने की मांग की है। (Jagdalpur) इनामी नक्सलियों के नाम पर झूठी सरेंडर का आरोप प्रेसनोट में हुआ है। लोनवर्राटू अभियान के नाम पर घर में रहे साधारण ग्रामीणों का सरेंडर करने जेल में बंद करने का आरोप लगाया।