जगदलपुर में बंद का मिला जुला असर, ओबीसी समाज ने आमागुड़ा चौक में किया चक्का जाम, बस्तर चेंबर्स ऑफ कॉमर्स के समर्थन वापसी पर जताई नाराजगी

मनोज जंगम@जगदलपुर। आरक्षण में कटौती को लेकर सर्व पिछड़ा वर्ग समाज का बस्तर महाबंद को लेकर जिला मुख्यालय में बड़ी संख्या में ओबीसी समाज से जुड़े लोग व्यापारिक प्रतिष्ठान को बंद करने की अपील करते रहे। हालांकि बस्तर बंद को समर्थन देने के बाद बस्तर चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने बाद में समर्थन वापस ले लिया था। जिसकी वजह से व्यवसायियों में बंद को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही। सुबह खुलने वाले अधिकांश छोटे ठेले और होटल बंद रहे ,वहीं 11 बजते बजते नगर के मुख्य मार्ग सहित अन्य स्थानों पर व्यापारियों ने दुकानें खोल दी थी। जबकि संजय मार्केट पूरी तरह बंद रहा । इसलिए ओबीसी समाज के बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला ।

इसके बाद ओबीसी समाज ने सोमवार सुबह 11 बजे नगर के आमागुड़ा चौक में चक्का जाम कर दिया जिससे जगदलपुर से रायपुर और रायपुर से जगदलपुर आने जाने वाली गाड़ियों का आवागमन बाधित हो गया। इस दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था।हालांकि की कहीं में शांति व्यवस्था भंग नहीं हुई ।

ओबीसी समाज के संभागीय अध्यक्ष तरुण सिंह धाकड़ ने कहा कि सरकार ने आरक्षण को लेकर ओबीसी समाज के साथ छल किया है जिसको लेकर आज ओबीसी समाज आंदोलित है ।उन्होंने कहा कि आज एकदिवसीय बंद और चक्का जाम किया जा रहा है ,यदि मांगे पूरे नहीं हुई तो भविष्य में ओबीसी समाज उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होगा। वहीं ओबीसी समाज के प्रवक्ता ने बस्तर चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के रवैये पर हैरानी जताते हुए उन्हें ओबीसी समाज का विरोधी बताया और कहा कि जल्द ही ओबीसी समाज बस्तर चेंबर्स ऑफ कॉमर्स के विषय में कोई उचित कार्रवाई और निर्णय लेगा।

Exit mobile version