बारामूला। (J-K) आतंकी अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं. बारामूला जिले के पलहालन पट्टन में आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया. इस हमले में सीआरपीएफ के 2 जवानों समेत 6 लोग जख्मी हो गए. आतंकियों ने सीआरपीएफ पार्टी को निशाना बनाकर हमला किया था.
सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि आतंकियों ने बुधवार को बारामूला के पलहालन चौक सीआरपीएफ पार्टी पर ये हमला किया. इस हमले में 2 सीआरपीएफ जवान और 4 नागरिक जख्मी हो गए. सभी को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. (J-K) सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
इससे पहले सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर (J-K) के उरी सेक्टर में पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. इलाके में जवानों ने संदिग्ध गतिविधियां देखी थीं. इसके बाद सुरक्षाबलों की ओर से फायरिंग की गई. जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया है.