रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है. दीवाली का त्यौहार खत्म होते ही ठंड बढ़ने लगी है. लेकिन जनवरी में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान लगाया जा रहा है. जनवरी के पहले सप्ताह में छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. मंगलवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान पेंड्रा रोड में 12 डिग्री दर्ज किया गया.
Rajasthan: बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर भयानक हादसा, बस टैंकर ट्रेलर से जबरदस्त भिड़ंत, 12 लोग जिंदा जले
मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में शुष्क हवाएं चलने के कारण बुधवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. (Chhattisgarh)दक्षिण छत्तीसगढ़ में आज से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की भी संभावना जताई है. (Chhattisgarh)प्रदेश के दक्षिणी भाग के कुछ दिनों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की भी संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई जा रही है.