जांच खत्म: 5 दिन बाद पूर्व मंत्री के घर से निकली आईटी की टीम, अमरजीत भगत के करीबी कारोबारी का घर सील

रायपुर। अमरजीत भगत के ठिकानों पर चल रही आईटी की कार्रवाई अब खत्म हो गई है. पांचों दिनों के लगातार निरीक्षण के बाद IT टीम कागज और कंप्यूटर प्रोसेसिंग यूनिट लेकर लौंटी। बता दें कि रायपुर, सरगुजा स्थानों पर पांच दिनों तक लगातार निरीक्षण कर रही थी. टीम ने भगत के करीबी एक कारोबारी राजू अग्रवाल के घर को सील कर दिया है। छापे के बाद से ही राजू अग्रवाल गायब हैं। टीम 2 दिन तक इंतजार करती रही।

45 ठिकानों में आईटी की टीम ने डाली थी रेड

पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के साथ ही बिल्डर और व्यवसाइयों के ठिकानों पर कार्रवाई बुधवार से शुरू हुई थी। इस कार्रवाई में 3 राज्यों की आयकर टीम ने दबिश दी। सूत्रों के अनुसार तीसरे दिन आयकर टीम ने पूर्व मंत्री भगत के दो समर्थकों के ठिकानों पर भी दबिश दी। बताया जा रहा है कि अब तक की जांच में लाखों रुपए की ज्वेलरी के साथ बड़ी मात्रा में नकद भी जब्त किया गया है।

Exit mobile version