Chhattisgarh में आईटी की रेड, रायगढ़, रायपुर, दुर्ग व जशपुर और कवर्धा, सूरजपुर के कारोबारियों के ठिकानों पर कार्यवाही, अफसरों ने दी दबिश

अनिल गुप्ता@दुर्ग। छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में तड़के सुबह आईटी की रेड पड़ी है। ये रेड भिलाई,दुर्ग,रायपुर, सूरजपुर, जशपुर, कवर्धा और रायगढ़ में पड़ी है

बताया जा रहा है कि, छापेमारी में लगभग 150 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी शामिल है। साथ ही ये कार्रवाई रायपुर में कारोबारी विनोद जैन, कवर्धा में कन्हैया अग्रवाल, सूरजपुर में आशीष अग्रवाल सहित जशपुर, रायगढ़ में भी ये कार्रवाई जारी है।

Karnataka hijab row: छात्रों के व्हाट्सएप चैट में पाकिस्तानी झंडे का विरोध, छात्र के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग

दुर्ग जिले की बात करें तो यहाँ के मशहूर व्यापारी एन सी नाहर के मालवीय नगर स्थित आवास और कार्यालय पर आई टी की टीम ने दबिश दी है । शहर में आई टी के टीम की उपस्थित से व्यापारी वर्ग में हड़कंप मचा हुआ है ।

Exit mobile version