Raigarh के ट्रांसपोर्टर के यहां IT रेड, तीन गाड़ियों में 2 दर्जन सदस्य पहुंचे

नितिन@रायगढ़. शहर के आशीर्वाद पुरम कालोनी में स्थित ट्रांसपोर्टर रिंटू सिंह के घर और कार्यालय में आईटी की रेड पड़ी हैं. पड़ोसी राज्य उड़ीसा के नंबर प्लेट वाली तीन गाड़ियों में आईटी की 2 दर्जन सदस्यों वाली टीम आई हैं.

घर और दफ्तर दोनों सील करें के बाद कार्यवाही जारी किसी को भी अंदर बाहर आने जाने नही दिया जा रहा है। पुलिस बल भी मौके पर बुलाया गया।

बताया जा रहा है कि सुबह 5 बजकर 30 मिनट में यहां आईटी टीम पहुंची थी।।

Exit mobile version