इजराइल ने 7 घंटे बाद खोला अपना एयरबेस, कहा- ईरान का हमला विश्वशांति के लिए खतरा

नई दिल्ली। ईरान और इजराइल के बीच युद्ध शुरू हो गया है. ईरान ने इजराइल पर मिसाइलों की बौछार कर दी है. हमले के बाद इजराइली सेना भी हाई अलर्ट है. ईरान ने कहा है कि इजराइल ने जो हमला किया था ये उसी का जवाब है. ईरान के विध्वंसक हमले के बाद नेतन्याहू ने वॉर मीटिंग बुलाई है. उधर, अमेरिका ने कहा है कि वह इस जंग में इजराइल के साथ खड़ा है. ईरान को इसका जवाब मिलेगा.

इजराइल ने 7 घंटे बाद फिर से खोला अपना एयरबेस

इजराइल ने 7 घंटे बाद अपना एयरबेस फिर से ओपन कर दिया है. ईरानी हमले को देखते हुए इजराइल ने इसे बंदर दिया था. एयरपोर्ट ऑथरिटी ने कहा कि ईरान ने रातभर ड्रोन और मिसाइल से ताबड़तोड़ हमले किए हैं. ऑथरिटी ने कहा कि तेलअवीव से जो फ्लाइट शेड्यूल थी, उसे प्रभावित होने की आशंका है.

इजराइल में रहने वाले भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी

इजराइल पर ईरान के अटैक के बाद भारत ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी है. भारत ने इजराइल में रह रहे अपने नागरिकों से प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखने को कहा है. भारत ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.

Exit mobile version