संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले के सोशल मीडिया में वायरल ये तस्वीर देख कर... गोस्वामी तुलसीदास की यही पंक्तिया स्मृति पटल पर ब्लिंक करने लगती हैं..
ये तस्वीर धमतरी के एक मोबाइल दुकान के अंदर की बताई जा रही हैं जो कि, 25 अगस्त 2020 को ही खींची गई हैं... तस्वीर के नीचे इंग्लैंड देश की भाषा मे जो लिखा है उससे यही लगता है कि किसी नए मोबाइल फोन का प्रक्षेपण यानी कि लॉन्चिंग की जा रही है.. अगर ऐसा है तो अच्छी बात है कोरोना के कारण ठंडे पड़े बाज़ार में नए मॉडल लॉन्च हो रहे हैं.. अच्छी बात है.... और इसे धमतरी में जिले के लोकप्रिय, कर्मठ, और कर्तव्य समर्पित जिलाधीश जय प्रकाश मौर्य के हाथों लांच किया जा रहा है... बहुत ही अच्छी बात है...
(Dhamtari)लेकिन बिना मास्क, के डिस्टेंसिंग को दरकिनार करते हुए मोबाइल लांच करने का खतरा उठाना क्या अच्छी बात है..?
Corona news: इस जिले की बिगड़ी हालत, कोरोना के टूट रहे रिकॉर्ड, मिले इतने नए मरीज
(Dhamtari)क्या ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा नही है..??
क्या अब आम लोगो को भी मास्क और डिस्टेंसिंग का पालन करने की जरूरत नही है..??
एक तरफ सरकारी वाहन सुबह शाम पोंगा यानी कि लाऊड स्पीकर में कोरोना से सावधानी रखने के उपाय लोगो को समझा रहे हैं. वहीँ दूसरी तरफ खुद जिला कलेक्टर अपने ही बनाये नियमो का पालन नही कर रहे हैं... ऐसा क्यों
वैसे हमने ऊपर लिखे सभी सवालों के जवाब जानने के लिए मननीय जिलाधीश महोदय के, चलित दूरभाष क्रमांक(मोबाइल नम्बर )पर दो बार डायल किया लेकिन शायद अपनी ड्यूटी में अतिव्यस्त होने के कारण उन्होंने हमारा काल स्वीकार नही किया...
तब हमने फिर वही तुलसीदल जी की रचना को मन मे दोहरा लिया..
"पर उपदेश कुशल बहुतेरे
जे अचरहिं ते नर न घनेरे"