छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

भर्ती में गड़बड़ी, डीन पर गंभीर आरोप लगाते हुए मेडिकल कॉलेज का किए घेराव, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रदर्शन

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले जिले के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती के दौरान हुए गड़बड़ी को लेकर डीन पर गंभीर आरोप लगाते हुए मेडिकल कॉलेज का घेराव किया गया। दरसअल अंबिकापुर के राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंह देव चिकित्सा महाविद्यालय में पूर्व सालों में हुए स्वास्थ्य विभाग की भर्तियों में गड़बड़ी का मामला सामने आया था। इसके बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के द्वारा इसको लेकर पूर्व में ही ज्ञापन सौप कर नियम विरुद्ध हुए भर्ती को निरस्त करने सहित आरक्षण में छूट देने की बात कही गई थी। बावजूद इसके मेडिकल कॉलेज प्रबंधन द्वारा स्वास्थ्य कर्मचारियों की बात को नहीं सुना और पुनः आज मेडिकल कॉलेज का घेराव किया गया। इसके साथ ही 15 दोनों के भीतर निराकरण नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा की गई है। इधर मेडिकल कॉलेज के डीन ने बताया कि जो भी भर्ती की गई है। वह नियम के तहत ही की गई है। अगर ऐसा होने लगता है कि भर्ती में गड़बड़िया की गई होगी तो उसकी उनके सामने पुनः जांच करने की बात कही है।

Related Articles

Back to top button