आईपीएस अशोक जुनेजा को मिला  6 महीने के लिए एक्सटेंशन, राज्य सरकार के प्रस्ताव को केंद्र ने दिया माना

रायपुर। रायपुर। 1989 बैच के आईपीएस अशोक जुनेजा को 6 महीने के लिए एक्सटेंशन दिया गया। राज्य सरकार ने  केंद्र को एक्सटेंशन का प्रस्ताव भेजा था। जिसे केंद्र ने अप्रूव्ड कर दिया। बता दे कि 1989 बैच के आईपीएस अफसर अशोक जुनेजा डीजीपी हैं।  जिनका कार्यकाल जून 2023 में ही पूरा हो चुका हैं। लेकिन कांग्रेस सरकार के समय में भी इन्हें 6 महीने का एक्सटेंशन मिला था, लेकिन कांग्रेस के बाद जब बीजेपी सरकार सत्ता में आई तब भी जुनेजा डीजीपी के पद पर बने थे। पर रिटायरमेंट के 1 साल 2 महीने बाद एक बार फिर इन्हें एक्सटेंशन मिल गया हैं। इस जारी आदेश के मुताबिक वह जनवरी 2025 तक डीजीपी के पद पर बने रहेंगे।


Exit mobile version