दिल्ली। भारत में एप्पल का नया iPhone 17 सीरीज लॉन्च होते ही युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। दिल्ली और मुंबई के एप्पल स्टोर्स के बाहर आधी रात से ही लोगों की लंबी कतारें लग गईं। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के साकेत मॉल और मुंबई के बीकेसी जियो सेंटर स्टोर पर सबसे पहले नया आईफोन खरीदने की होड़ में बड़ी संख्या में खरीदार पहुंचे।
दिल्ली में सुबह से ही स्टोर के बाहर लोगों की भीड़ देखी गई। युवा और प्रोफेशनल्स देर रात से ही लाइन में लग गए थे ताकि उन्हें सबसे पहले नया आईफोन मिल सके। एक खरीदार ने बताया कि वह रातभर से इंतजार कर रहा है और नए सीरीज का हिस्सा बनने को लेकर बेहद उत्साहित है।
वहीं, मुंबई में स्थिति और भी रोमांचक रही। बीकेसी जियो सेंटर स्टोर के बाहर जबरदस्त भीड़ उमड़ी। अफरातफरी के बीच कुछ लोगों के बीच हाथापाई तक हो गई, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों को हस्तक्षेप करना पड़ा। अहमदाबाद से आए एक ग्राहक मनोज ने बताया कि वे सुबह पांच बजे से स्टोर के बाहर लाइन में खड़े हैं।
भारत में हर बार आईफोन की नई सीरीज के लॉन्च पर क्रेज देखने को मिलता है। iPhone 17 के मामले में यह जुनून और भी ज्यादा बढ़ गया है। इसका कारण प्रीमियम फीचर्स और ब्रांड वैल्यू मानी जा रही है।
गौरतलब है कि iPhone 17 सीरीज फिलहाल दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और पुणे स्थित एप्पल के आधिकारिक स्टोर्स पर उपलब्ध है। साथ ही, खरीदार इसे एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं।