दिल्ली। शेयर बाजार में अर्निंग सीजन के बीच निवेशकों के लिए खुशखबरी आई है। वेलक्योर ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ने बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है, जिसके बाद कंपनी के शेयर में 5% का अपर सर्किट लग गया। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 10.60 रुपये पर बंद हुआ। यह फार्मा कंपनी बाजार में पिछले 30 साल से सक्रिय है और इसका मार्केट कैप 119 करोड़ रुपये है।
कंपनी ने घोषणा की है कि वह अपने शेयरधारकों को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देगी यानी हर एक शेयर पर एक अतिरिक्त शेयर मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी 1:10 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट करेगी, जिससे 10 रुपये वाले एक शेयर के बदले 1 रुपये के 10 शेयर हो जाएंगे। हालांकि, इन कॉरपोरेट एक्शंस के लिए रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं की गई है और यह निर्णय कंपनी बोर्ड व शेयरधारकों की मंजूरी के बाद लागू होगा।
बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट के पीछे कंपनी का उद्देश्य अपने शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ाना, शेयरहोल्डिंग का दायरा विस्तार करना और निवेशकों के लिए शेयर को और सुलभ बनाना है। कीमत कम होने से रिटेल निवेशकों के लिए इस स्टॉक की खरीद आसान हो जाएगी।
शेयर बाजार विश्लेषकों का मानना है कि ऐसे ऐलान निवेशकों के बीच स्टॉक की मांग बढ़ा देते हैं, जिससे कीमत में तेजी आ सकती है। फिलहाल, कंपनी के इस कदम से निवेशकों में उत्साह है और बाजार में इसके शेयर की खरीदारी में जोर देखा जा रहा है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)