Chhattisgarh में कोरोना की डराने वाली स्पीड, पिछले 24 घंटे में 1615 नए केस, रायपुर में मिले इतने केस

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 1615 नए मरीज सामने आए  है। वहीं 29 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से  डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि इलाज के दौरान 1  मरीज की जान चली गई है। 

 प्रदेश में आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें दुर्ग से 187, राजनांदगांव से 36,  बालोद से 5, बेमेतरा से 1, कबीरधाम से 17,  रायपुर से 491, धमतरी से 4,  बलौदाबाजार से 12,  महासमुंद से 4, गरियाबंद  से 2, बिलासपुर से 250 ,  रायगढ़ से 157, कोरबा से 99,  जांजगीर-चांपा से 63,  मुंगेली से 8,  गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 4,  सरगुजा से 52,  कोरिया से 74, सूरजपुर से 33,  बलरामपुर से 23, जशपुर से 69, बस्तर  से 3, दंतेवाड़ा  से 3 , सुकमा से 4,  कांकेर से 9,    बीजापुर से 5  नए मरीज शामिल है।

PDF Embedder requires a url attribute

बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख 12 हजार 128  हो गई है , जिसमें से 4562  एक्टिव मामला है।  वहीं  9 लाख 93  हजार 961 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, इस वायरस से प्रदेश में अब तक 13605 मरीजों की जान चली गई है।

Exit mobile version