दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के भीतर चल रही तनातनी अब संसद तक पहुंच गई है। वरिष्ठ सांसद कल्याण बनर्जी ने लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक (चीफ व्हिप) पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका आरोप है कि पार्टी सांसदों के बीच समन्वय की कमी के लिए उन्हें गलत तरीके से जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। इस विवाद के बाद अभिषेक बनर्जी को लोकसभा में नया नेता नियुक्त किया गया है।
कल्याण बनर्जी और सांसद महुआ मोइत्रा के बीच बीते दिनों से जुबानी जंग चल रही थी। हाल ही में एक पॉडकास्ट में महुआ ने कल्याण की तुलना ‘सुअर’ से कर दी थी। इस बयान ने पार्टी के भीतर तनाव को और बढ़ा दिया। इसके बाद TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने वर्चुअल मीटिंग बुलाकर सभी सांसदों को संयमित भाषा और व्यवहार अपनाने की सलाह दी।
सोशल मीडिया पर कल्याण बनर्जी ने महुआ की टिप्पणी को अमानवीय बताते हुए कहा कि किसी को भी गाली देना साहस नहीं, बल्कि असुरक्षा की निशानी है। उन्होंने दोहरे मानदंडों पर भी सवाल उठाए कि पुरुषों के अपमान को नजरअंदाज कर दिया जाता है, जबकि महिलाओं के लिए यही अपमान आक्रोश का कारण बनता है। मीडिया से बात करते हुए कल्याण ने कहा कि वह राजनीति छोड़ने पर भी विचार कर रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पार्टी नेतृत्व को सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, उल्टा उन्हें ही दोषी ठहराया गया।