Chhattisgarh: मुख्यमंत्री ने फ़ूड पॉयजनिंग से पीड़ित जवानों के बेहतर इलाज व्यवस्था सुनिश्चित करने कलेक्टर और एसपी को दिए निर्देश, सभी जवान खतरे से बाहर

रायपुर। (Chhattisgarh) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव जिले  के मलैदा  केम्प में आईटीबीपी व सीएएफ के 21 जवानों के फुड पायजनिंग से पीड़ित होने की जानकारी प्राप्त होते ही सभी जवानों के बेहतर इलाज की  व्यवस्था सुनिश्चित करने जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया है।

Chhattisgarh: राज्य प्रशासनिक सेवा के 8 अधिकारियों का तबादला, देखिए सूची

(Chhattisgarh) राजनांदगांव जिले के मलैदा कैम्प में आईटीबीपी व सीएएफ के 21 जवानों के फुड पायजनिंग से पीड़ित होने पर सभी का इलाज खैरागढ़ स्थित अस्पताल में किया जा रहा है। (Chhattisgarh) सभी जवान खतरे से बाहर है।

Exit mobile version