सट्टा, नशा और गौवंश तस्करी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

दुर्ग। जिले के प्रभारी मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने लोक निर्माण विभाग कार्यालय, दुर्ग में आयोजित जिला स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि विभागीय कार्यों में नवाचार को बढ़ावा दिया जाए, जिससे उनकी गुणवत्ता स्वयं प्रदर्शित हो। उन्होंने जनप्रतिनिधियों के सुझावों को गंभीरता से लेने और प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्य समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

शर्मा ने कहा कि निर्मित आवासों का अवलोकन जिला पंचायत अधिकारियों, विद्यार्थियों, विधायकों और सामाजिक संगठनों के साथ किया जाए। नगरीय निकायों में कचरा निष्पादन प्रस्ताव जनप्रतिनिधियों की राय से तैयार कर शासन को भेजा जाए और गौ अभ्यारण्य हेतु वन व पशुपालन विभाग मिलकर स्थान तय करें।

उन्होंने सट्टा, नशे और गौवंश तस्करी पर कठोर कार्रवाई करने, जनजागरूकता अभियान चलाने और घुसपैठियों पर निगरानी के निर्देश दिए। साइबर क्राइम नियंत्रण में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने, अविवादित राजस्व प्रकरणों का पंचायत स्तर पर निपटारा करने और आरआई सर्किलों में शिविर आयोजित करने को कहा।

स्वास्थ्य विभाग को प्रधानमंत्री वय वंदना योजना और कृषि विभाग को फसल बीमा योजना का लाभ सभी किसानों तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए। पशु चिकित्सा मोबाइल वैन सेवाओं को सुदृढ़ करने और जल जीवन मिशन के तहत सीसी रोड निर्माण के बाद कार्य पंचायत को हस्तांतरित करने पर जोर दिया गया। बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में अब तक 28,476 आवास बन चुके हैं, 1,00,411 पौधे लगाए गए, 16 अटल डिजिटल सुविधा केंद्र निर्माणाधीन हैं और 14.97 लाख हितग्राहियों का आयुष्मान भारत योजना में पंजीयन हुआ है।

Exit mobile version