इंस्टाग्राम में चाकू अपलोड करने वाला युवक गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से पुलिस ने किया बरामद

दुर्ग। भिलाई शहर में इंस्टाग्राम में चाकू अपलोड करने वाले एक आरोपी को छावनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है….आरोपी के कब्जे से चाकू बरामद किया गया…मामले को लेकर छावनी पुलिस ने बताया कि… दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने अवैध हथियार ,कटर, चाकू रखने वाले की सूचना देने वालों के लिए 1 हजार का इनाम रखा गया है….इसी अभियान के तहत छावनी पुलिस को सूचना मिली कि… एक लड़के ने चाकू के साथ फोटो को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है….जिसके बाद शनिवार को युवक को पकड़ा गया..और उसके पास से चाकू भी बरामद कर लिया गया….

Exit mobile version