अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर शुरुआती रिपोर्ट जारी, एक्सपर्ट बोले – पायलट ने जानबूझकर बंद किए इंजन !

अहमदाबाद। अहमदाबाद में 12 जून को लंदन जा रही फ्लाइट AI-171 हादसे का शिकार हो गई थी। एक मेडिकल हॉस्टल से टकराने से हुई इस दुर्घटना में 270 लोगों की मौत हो गई थी। अब एक महीने बाद एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने 15 पेज की शुरुआती रिपोर्ट जारी की है, जिसमें चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, टेकऑफ के तुरंत बाद विमान के दोनों इंजन बंद हो गए, क्योंकि उनके फ्यूल स्विच मैन्युअली बंद किए गए थे। कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर में एक पायलट ने दूसरे से पूछा – “क्या तुमने स्विच बंद किया?” जवाब आया – “नहीं।” एविएशन एक्सपर्ट कैप्टन मोहन रंगनाथन ने दावा किया कि ये हादसा जानबूझकर किया गया हो सकता है, क्योंकि ड्रीमलाइनर के फ्यूल स्विच गलती से अपने आप बंद नहीं हो सकते, इन्हें हाथ से खींचकर ही बंद किया जा सकता है।

शुरुआती जांच अक्सर अंतिम रिपोर्ट से अलग : हांडा

हालांकि AAIB के पूर्व डायरेक्टर ग्रुप कैप्टन (रिटायर्ड) अरबिंदो हांडा ने कहा कि शुरुआती जांच अक्सर अंतिम रिपोर्ट से अलग होती है और इस केस में विमान जल जाने के कारण फाइनल रिपोर्ट में वक्त लगेगा।

दूसरी ओर, कई एक्सपर्ट मानते हैं कि पायलट की गलती नहीं, बल्कि तकनीकी खामी या डिज़ाइन फेल्योर कारण हो सकता है। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और भारत के विशेषज्ञों ने कहा कि इतने अनुभवी पायलट टेकऑफ के समय जानबूझकर ईंधन सप्लाई नहीं रोक सकते। इस हादसे से पहले विमान पूरी तरह सामान्य स्थिति में था। लेकिन टेकऑफ के 30 सेकंड के भीतर ही दुर्घटना हो गई। अब रिपोर्ट आने के बाद हादसे के पीछे की असल वजह को लेकर बहस तेज हो गई है।

Exit mobile version