Indonesia कल से पॉम ऑयल पर लगाने जा रहा प्रतिबंध, जानिए भारत पर क्या पड़ेगा असर

नई दिल्ली। इंडो‍नेशिया कल, यानी 28 अप्रैल से पॉम ऑयल और इससे जुड़े कच्‍चे माल के निर्यात पर प्रतिबंध (Palm Oil Exports Ban) लगा देगा. इंडोनेशिया ने यह कदम अपने घरेलू बाजार में पॉम ऑयल (Palm Oil Price) की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए उठाया है. पॉम ऑयल का निर्यात बैन होने से सबसे ज्‍यादा असर भारत पर होगा, क्‍योंकि भारत अपनी जरूरत का अधिकतर पॉम ऑयल इंडोनेशिया से ही आयात करता है.

भारत पर होगा बड़ा असर
लाइव मिंट डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत अपनी खपत का करीब आधा पॉम ऑयल इं‍डोनेशिया से खरीदता है. भारत की मासिक पॉम ऑयल खपत 700,000 टन है. इस साल मार्च में भारत ने इंडो‍नेशिया से 207,362 टन पॉम ऑयल आयात किया था, जिसमें 145,696 टन आरबीडी पॉमोलेन था. भारत का कुल पॉम ऑयल आयात मार्च में 539,793 टन रहा

ज्यादा लंबा नहीं होगा ये बैन
रॉयटर के आंकड़ों के अनुसार, दुनिया में कुल खाद्य तेलों की खपत में पॉम ऑयल का हिस्‍सा 40 फीसदी है. इंडोनेशिया कुल पॉम ऑयल की सप्‍लाई का 60 फीसदी हिस्‍से की आपूर्ति दुनियाभर में करता है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा पॉम ऑयल आयातक देश है. इंडोनेशिया ने पहली बार पॉम ऑयल निर्यात पर प्रतिबंध नहीं लगाया है. जनवरी में भी उसने आंशिक प्रतिबंध लगाया था. वहीं पॉम ऑयल इंडस्‍ट्री के सूत्रों का कहना है कि इं‍डोनेशिया लंबे वक्‍त तक पॉम ऑयल के निर्यात पर बैन नहीं लगाएगा. यह बैन दो से तीन सप्‍ताह तक का ही हो सकता है.

Exit mobile version