इंडिगो फ्लाइट की देहरादून में इमरजेंसी लैंडिंग: लैंडिंग के वक्त पक्षी से टकराया विमान, सभी 186 यात्री सुरक्षित

दिल्ली। मुंबई से देहरादून आ रही इंडिगो की फ्लाइट IGO-5032 रविवार शाम करीब 6:45 बजे जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान पक्षी से टकरा गई। टकराव इतना अचानक था कि विमान के नोज-कोन को नुकसान पहुंच गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि विमान में सवार सभी 186 यात्री और क्रू मेंबर पूरी तरह सुरक्षित रहे।

पायलट ने तुरंत नियंत्रण संभालते हुए विमान को सुरक्षित लैंड करा लिया। घटना की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट अधिकारियों ने रनवे पर सुरक्षा जांच शुरू की। टीम ने रनवे के पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया और सुनिश्चित किया कि वहां कोई अतिरिक्त जोखिम या खतरा मौजूद न हो।

इंडिगो की टीम ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए विमान की तकनीकी जांच शुरू कर दी और क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत के लिए इंजीनियरों को लगाया। एयरलाइन ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि यह सामान्य ‘बर्ड हिट’ घटना थी, जिसे सुरक्षित रूप से हैंडल किया गया।

एयरपोर्ट अधिकारियों ने कहा कि बदलते मौसम और आस-पास के क्षेत्रों में पक्षियों की गतिविधि बढ़ने से ऐसी घटनाओं की संभावना अधिक रहती है। सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत आगे भी लगातार निगरानी बढ़ाई जाएगी, ताकि उड़ानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Exit mobile version