नई दिल्ली। भारत ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीता और पूरे देश में जश्न का दौर शुरू हो गया. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ भी इससे अछूता कहां रहता. दोनों प्रदेशों में भी भारत की जीत का जोरदार जश्न मनाया गया. अलग- अलग शहरों में क्रिकेट प्रेमियों ने अपने अपने तरीके से इसे सेलिब्रेट किया. कहीं विजयी जुलूस निकाला गया तो कहीं जमकर आतिशबाजी की गई.
क्रिकेट प्रेमियों का वीडियो हुआ वायरल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में तो क्रिकेट प्रेमियों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर एक विजयी जुलूस निकाल दिया. इस जुलूस में प्रदेश के खेल युवक कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने भी शिरकत की और ढोल की धुन पर जमकर थिरके. इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
कई शहरों में की गई आतिशबाजी
वहीं जबलपुर, इंदौर, सीहोर, मैहर, रीवा, देवास, ग्वालियर, रायपुर, राजनांदगांव सहित मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई शहरों में भारत की जीत को सेलिब्रेट किया गया. जगह-जगह जमकर आतिशबाजी की गई और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी गई. युवाओं में इस मौके में काफी जोश दिखाई दिया.
भारत की जीत का MP और छत्तीसगढ़ में मना जमकर जश्न, कई बड़े नेता भी हुए शामिल
