भारत का पहला प्राइवेट रॉकेट विक्रम-I तैयार

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे भारत के पहले प्राइवेट ऑर्बिटल रॉकेट विक्रम-I का अनावरण करेंगे। यह रॉकेट स्काईरूट एयरोस्पेस नामक निजी स्पेस कंपनी ने विकसित किया है।

साथ ही पीएम मोदी कंपनी के नए इनफिनिटी कैंपस का भी उद्घाटन करेंगे। हैदराबाद, तेलंगाना में बने इस कैंपस में लॉन्च व्हीकल के डिज़ाइन, डेवलपमेंट, इंटीग्रेशन और टेस्टिंग का काम किया जाएगा। कंपनी का हेड ऑफिस भी यहीं स्थित है। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे।

स्काईरूट एयरोस्पेस की स्थापना 2018 में पवन चंदना और भरत ढाका ने की थी। दोनों IIT पासआउट हैं और पहले ISRO में वैज्ञानिक रह चुके हैं। कंपनी ने इस प्राइवेट रॉकेट के निर्माण के साथ भारत में निजी अंतरिक्ष उद्योग को नई दिशा देने की कोशिश की है।

विक्रम-I की सफलता से भारत में निजी क्षेत्र की अंतरिक्ष गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। यह पहल भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम में एक नई मील का पत्थर साबित होगी और भविष्य में प्राइवेट सेक्टर के जरिए उपग्रह लॉन्चिंग की संभावनाओं को मजबूत करेगी।

इस अवसर पर पीएम मोदी की मौजूदगी और नई तकनीकी उपलब्धियों का प्रदर्शन देश के अंतरिक्ष क्षेत्र में प्राइवेट कंपनियों की भागीदारी को उत्साहजनक संदेश देगा।

Exit mobile version