Corona से बिगड़ी भारत की हालत, नए आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता, इतने मरीजों की मौत

नई दिल्ली।  (Corona)देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति और भयावह होता जा रहा है।

हर दिन देखा जाए तो दोगुने-तीगुने मरीज सामने आ रहे हैं।

ऐसे में पिछले 24 घंटे में 52 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं।

संक्रमितों की संख्या 18.50 लाख के पार हो गई है।

(Corona)803 लोगों की मौत हो चुकी है।

(Corona)संख्या 39 हजार के करीब पहुंच गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 52,050 लोग संक्रमित हुए हैं।

जिससे संक्रमितों की संख्या 18,55,746 हो गई है।

राहत की बात यह है कि इस दौरान 44,306 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।

chhattisgarh वाम पार्टियों का संयुक्त बयान, कहा- 9 अगस्त की देशव्यापी मजदूर-किसान आंदोलन को वामपंथी पार्टियों ने दिया समर्थन

जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 12,30,510 हो गई है।

अधिकतर राज्यों में स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ने से सक्रिय मामले महज 6,941 बढ़े हैं।

जिससे इनकी संख्या 5,86,298 हो गयी है।

वहीं मृतकों की संख्या 38,938 हो गई है।

महाराष्ट्र में 1519 मरीजों की कमी

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 1519 की कमी हुई है।

जिससे सक्रिय मामले 1,47,324 रह गए।

266 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 15,842 हो गया।

इस दौरान 10,221 लोग संक्रमण मुक्त हुए।

जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,87,030 हो गई।

देश में अब भी सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।

 

Exit mobile version