नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर 2024 के लिए चार युवा खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है, जिनमें गस एटकिन्सन (इंग्लैंड), सैम अयूब (पाकिस्तान), शमर जोसेफ (वेस्टइंडीज), और कामिंडु मेंडिस (श्रीलंका) शामिल हैं। इन खिलाड़ियों में से तीन ने 2024 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की,
डेब्यूटेंट खिलाड़ी के तौर पर इन सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस साल शानदार रहा। हालांकि कामिंदु मेंडिस 2022 में डेब्यू करने में कामयाब रहे थे लेकिन उनका करियर 2 साल बाद परवान चढ़ा।