नई दिल्ली। भारतीय दौरे पर आई न्यूज़ीलैंड की टीम ने तीसरे टेस्ट मैच को जीतते हुए, तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ में भारत को क्लीन स्वीप कर दिया है. न्यूज़ीलैंड ने इस टेस्ट सिरीज़ को 3-0 से अपने नाम किया है. तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत को जीतने के लिए 148 रनों का लक्ष्य मिला था. लेकिन भारतीय बल्लेबाज़ इसे हासिल करने में नाक़ाम रहे.
भारतीय टीम महज़ 121 रन पर ही ऑल आउट हो गई और न्यूज़ीलैंड ने तीसरा टेस्ट मैच 25 रनों से जीत लिया.
न्यूज़ीलैंड के हाथों टेस्ट सिरीज़ में 3-0 की हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.
मैच ख़त्म होने के कुछ ही देर बाद रोहित शर्मा ने हार के बारे में बात करते हुए कहा, “एक सिरीज़ या टेस्ट मैच हारना आसान नहीं होता. इसे आसानी से पचाया नहीं जा सकता है.”
रोहित शर्मा ने कहा, “हमने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं खेला. पहले दोनों टेस्ट मैचों की पहली पारी में रन नहीं बनाए. इस मैच में भी हमें बढ़त मिली थी और हमें जो लक्ष्य मिला था उसे हासिल किया जा सकता था.”
उन्होंने कहा, “न्यूज़ीलैंड ने हमसे बेहतर क्रिकेट दिखाया. हमें यह स्वीकार करना होगा कि हमने बहुत सारी ग़लतियां कीं.”
रोहित ने कहा, “मैच में आपको बोर्ड पर रन लगाने होते हैं. जब मैं बल्लेबाज़ी करने आता हूं तो मेरे दिमाग़ में कुछ योजनाएं होती हैं. लेकिन इस सिरीज़ में वे काम नहीं आईं. यह मेरे लिए निराशाजनक है.”
भारतीय कप्तान ने कहा, “पंत और गिल ने यह दिखाया कि ऐसी पिचों पर कैसी बल्लेबाज़ी करनी होती है. हम पिछले 3-4 साल से ऐसे पिच पर खेल रहे हैं, हम जानते हैं कि कैसे खेलना है. लेकिन इस सिरीज़ में हम ऐसा नहीं कर पाए.”
रोहित ने कहा कि मैंने भी कप्तान और बल्लेबाज़ के तौर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. यह बात मुझे परेशान करेगी. हमने सामूहिक रुप से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और यही इस हार की वजह है.