नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी (आईसीसी) ने मंगलवार 5 नवंबर को लेटेस्ट महिला रैंकिंग जारी किया है, भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर टॉप-10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गईं। भारतीय महिला टीम ने यूएई में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के बाद घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ अक्टूबर महीने के आखिर में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी जिसमें टीम इंडिया 2-1 से जीत हासिल करने में कामयाब रही। वहीं इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का बल्ले से काफी बेहतर फॉर्म देखने को मिला जो टी20 वर्ल्ड कप में नहीं दिखा था। अब हरमनप्रीत को इसका फायदा आईसीसी की तरफ से जारी की गई ताजा रैंकिंग में मिला है।
हरमनप्रीत कौर ने लगाई तीन स्थानों की छलांग
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 63 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 59 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी, जिसके दम पर टीम इंडिया ने आखिरी मैच को 6 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीरीज भी जीती। वहीं हरमनप्रीत ने अब आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में सीधे तीन स्थानों की छलांग लगाने के साथ 9वें नंबर पर कब्जा किया है, जिसमें वह सोफी डिवाइन के साथ संयुक्त रूप से 654 रेटिंग प्वाइंट के साथ इस नंबर पर काबिज हैं। वहीं हरमनप्रीत के अलावा टॉप-10 में टीम इंडिया की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना हैं, जिनकी रैंकिंग में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है और वह 728 रेटिंग प्वाइंट के साथ चौथे नंबर पर काबिज हैं।