भारत और न्यूजीलैंड मैच, जमकर हो रही टिकटों की कालाबाजारी, 1500 की टिकट 6000 में बिक रही..आरडीसीए के बाहर सजी दलालों की दुकान

रायपुर। राजधानी में भारत और न्यूजीलैंड
दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा.मैच के टिकटों की जमकर कालाबाजारी हो रही है। एक तरफ टिकट नहीं मिलने को लेकर लोग परेशान हो रहे हैं। आरडीसीए ग्राउंड के बाहर दलालों की दुकान सजी है। 5 से 8 गिरोह सक्रिय नज़र आए। 500 की टिकट 2500 तो वही 1500 की 6 हजार से लेकर 10 हजार में लोगों को टिकट बेची जा रही है। 5 गुना अधिक में टिकट की कालाबाजारी हो रही है। दलालों ने बताया पहले ही टिकट बुक कर लिया है।

https://khabar36.com/wp-content/uploads/2023/01/VID-20230120-WA0061.mp4
Exit mobile version