संदेश गुप्ता@धमतरी। (indefinite strike of bus) छत्तीसगढ़ में बस हड़ताल का असर धमतरी में भी दिखाई दिया। बस स्टैंड में सभी बसें एक तरफ खड़ी कर दी गई, और संचालक पंडाल लगा कर धरने पर बैठे दिखे,
हालांकि इस हड़ताल की घोषणा 15 दिन पहले ही कर दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद यात्री भटकते दिखे, (indefinite strike of bus) ज्यादातर ऐसे लोग परेशान हुए जो, दो पहिया से बस स्टैंड तक आये थे और जिन्हें कही दूर जाना था, उन्हें बस स्टैंड आकर पता लगा कि बसें नही चल रही है।
(indefinite strike of bus) इसके बाद लोगो ने काफी देर तक दूसरे विकल्प की खोज की, और आखिर में वापस अपने घरों की ओर लौटने को मजबूर हुए, इधर बस संचालकों ने असुविधा के लिए आम यात्रियों से माफी मांगते हुए, अपनी मजबूरी और मांगो को दोहराया…