मनीष सरव़ैया@महासमुंद. जिले में आज छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन संघ द्वारा 2 सूत्रीय मांग 34% महंगाई भत्ता और केंद्र सरकार के सातवां वेतन आयोग के अनुरूप गृह भाड़ा देने को लेकर कर लोहिया चौक में धरना प्रदर्शन किया । अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक एस चंद्रसेन ने कहा कि इस हड़ताल मे जिले के 48 संगठनों का समर्थन मिला है। इसके अलावा अभी तीन संगठन फेडरेशन मे शामिल हुए है । यह हड़ताल जिले के पांचों विकासखण्ड मे चल रहा है। प्रदेश के सभी कर्मचारियों को केंद्र सरकार की तरह सुविधा चाहिए जब तक यह नहीं मिलेगा तब तक आंदोलन चलता रहेगा..।
अनिश्चित कालीन हडताल, कर्मचारी अधिकारियों की ये हैं मांगे, जिले के 48 संगठनों का मिला समर्थन
