आयकर छापे में बड़ा खुलासा: दस्तावेजों की जांच में कई अरब रुपए की गड़बड़ी आई सामने, 25 कारोबारी ठिकानों पर टीम ने दी दबिश, 100 से अधिक अफसर रहे शामिल

रायपुर। राजधानी रायपुर में कुछ दिनों पहले राइस मिलर्स, एक्सपोर्ट्स कमीशन एजेंट्स, राइस ब्रोकर्स के ठिकानों पर दबिश दी गई थी। जिसमें कई अरब रुपयों गड़बड़ी के सबूत मिले हैं। रायपुर के अलावा महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश के 25 कारोबारी ठिकानों पर आयकर ने दबिश दी थी। दस्तावेजों की जांच में ढेर सारी गड़बड़ियों की जानकारी मिलीं। जिन्हें आयकर टीम ने सीज कर दिया। जांच के बाद टीम मुख्यालय लौट आई और एक बार फिर रायपुर के सत्यम बालाजी समूह के ठिकानों पर दबिश दी।
जांच में कई रिकार्डस में अनियमितताएं मिली. इसके साथ ही कच्चे में लेनदेन किए जाने के भी पेपर्स मिले हैं.

जांच कहता करने के बाद जब्त दस्तावेजों को टीम में मुख्यालय में जमा करवा दिया। बाकी दस्तावेजों की जांच के बाद उनका अप्रेजल रिपोर्ट तैयार किया जाएगा। इस कार्रवाई को 100 से अधिक अफसरों ने अंजाम दिया।

Exit mobile version