राज्योत्सव के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर गूंजा राजकीय गीत

रायपुर।  छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन पर इन दिनों माहौल कुछ खास नजर आ रहा है। यहां यात्रियों का स्वागत अब छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत से किया जा रहा है। रेलवे प्रशासन ने यह कदम एनएसयूआई द्वारा सौंपे गए ज्ञापन के बाद उठाया है, जिसमें राज्य की सांस्कृतिक पहचान और गौरव को प्रमुखता देने की मांग की गई थी।

राज्य गठन की 25वीं वर्षगांठ पर पूरे प्रदेश में उत्सव का माहौल है। इसी कड़ी में एनएसयूआई ने रायपुर स्टेशन समेत प्रदेश के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर “अरपा पैरी के धार” गीत को बजाने की मांग की थी, ताकि राज्य में आने वाले यात्रियों को छत्तीसगढ़ की संस्कृति और पहचान का एहसास हो सके।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी के निर्देशन में रेलवे प्रशासन ने इस मांग को स्वीकार करते हुए तुरंत व्यवस्था लागू कर दी। अब हर ट्रेन के आगमन और प्रस्थान के समय स्टेशन परिसर में राजकीय गीत की मधुर धुन बजती है, जिससे वातावरण में छत्तीसगढ़ी गौरव की गूंज सुनाई देती है।

एनएसयूआई नेताओं ने इसे छत्तीसगढ़ की अस्मिता से जुड़ा निर्णय बताते हुए रेलवे प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। उनका कहना है कि इससे न केवल प्रदेश की संस्कृति का सम्मान हुआ है, बल्कि स्थानीय कलाकारों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

राज्योत्सव सप्ताह के दौरान विशेष तौर पर लिया गया निर्णय

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह पहल राज्योत्सव सप्ताह के दौरान विशेष तौर पर लागू की गई है, और आगे इसे स्थायी रूप से जारी रखने पर विचार किया जा रहा है। यात्रियों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि स्टेशन पर अब छत्तीसगढ़ी पहचान की झलक और गर्व दोनों महसूस होते हैं।

Exit mobile version