नितिन@रायगढ़। शहर की सबसे व्यस्तम क्षेत्र माल धक्का और बाजीराव महरापारा को आपस में जोड़ने वाला गंधरी पुलिया जो बीते कल की दोपहर में हुई करीब एक घंटे की जोरदार बारिश के बाद बरसाती नाले की तरह उफान में था। इसी बीच किसी ने पुलिया के नीचे भाने वाली नाली का ढक्कन खुला छोड़ दिया था। ढक्कन खोलने के कारण पानी का बहाव काफी तेज हो गया था।
इसी बीच पुलिया के नीचे से पार होने वाले ऑटो चालक और बाइक सवार को नाली का गड्ढा नजर नही आया। और दोनो एक के बाद एक गड्ढे में वाहन सहित समा गए। आप वीडियो देख सकते हैं, कि किस तरह ऑटो चालक गड्ढे में जा गिरा और वही बाइक चालक भी पूरी तरह गड्ढे में जा समाया। यहां इस बात की चर्चा हो रही है कि निगम की लापरवाही से दोनो में से किसी की जान भी जा सकती थी। जबकि निगम प्रशासन हर साल बारिश के पहले लाखों रुपए खर्च कर गंधरी पुल को रिपेयर करने का दावा करता रहा है।।