जगदलपुर। जगदलपुर के परपा थाना क्षेत्र के ग्राम कोयेनार में 9 माह की मासूम मानवी कश्यप ने ऐसा साहसिक कारनामा किया, जिसने पूरे गांव को हैरत में डाल दिया। 13 अगस्त को घर में खेलते समय मानवी ने एक जहरीले करैत सांप को खिलौना समझकर अपने हाथ में उठा लिया और दांतों से काटना शुरू कर दिया। मासूम के वार इतने तेज थे कि कुछ ही पलों में सांप ने दम तोड़ दिया। आश्चर्यजनक रूप से इस घटना में बच्ची पूरी तरह सुरक्षित रही।
घटना के समय मानवी की मां दीपिका की तबीयत खराब थी और बाकी परिवार खेत में काम कर रहा था। मां ने बच्ची को कमरे में खेलने के लिए छोड़ दिया था, तभी दरवाजे के पीछे छिपा करैत सांप रेंगते हुए अंदर आ गया। मानवी ने बिना डरे उसे पकड़कर दांतों से चबा डाला। जब मां ने यह नजारा देखा तो घबराकर तुरंत परिजनों को बुलाया।
परिवार ने बच्ची को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल (मेकाज) जगदलपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने 24 घंटे तक उसकी गहन निगरानी की। जांच में यह पुष्टि हुई कि मानवी पूरी तरह स्वस्थ है और उसे अगले दिन छुट्टी दे दी गई। गांव में इस घटना के बाद मानवी को लोग प्यार से ‘नन्ही शेरनी’ कहकर पुकार रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इतनी कम उम्र में ऐसे साहस का प्रदर्शन बेहद दुर्लभ है। करैत सांप भारत के सबसे जहरीले सर्पों में से एक माना जाता है, लेकिन मानवी के साहस और भाग्य ने उसे सुरक्षित रखा। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का मुख्य विषय बनी हुई है।