अंबिकापुर में शराबी पिता ने मासूम बेटे की निर्मम हत्या कर दी

अंबिकापुर। अंबिकापुर के नजदीक ग्राम करजी में 16 सितंबर की सुबह एक दो साल के मासूम बेटे की क्रूर हत्या का मामला सामने आया। जुगलाल सिंह नामक पिता ने अपने बेटे हर्षित को घर के पास पटककर और पैर से मारकर गंभीर चोट पहुंचाई, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी की शराब की लत और परिवार पर प्रताड़ना से पत्नी विनीता सिंह तंग आकर लगभग एक वर्ष पहले अपने मायके चली गई थी।

घटना से कुछ दिन पहले जुगलाल ने बेटे को यह कहकर अपने पास बुलाया कि वह उसके बिना नहीं रह सकता। घटना के समय भी उसने पत्नी को फोन कर कहा था कि वह “बाबू को मार रहा है।” उस दिन बच्चे को पड़ोस की महिला रिश्तेदार अपने घर लेकर गई थी, लेकिन जुगलाल चिल्लाते हुए वहां पहुंचा और बच्चे का हाथ पकड़कर अपने घर ले गया। बच्चे को घर के दरवाजे के पास पटकने और पैर से मारने के बाद बेहोश हो जाने पर वह उसे चटाई में सुला दिया। आसपास के लोग उसे उठाकर करजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जुगलाल को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक बच्चे की मां, नाना और अन्य परिवारजन सदमे में हैं। विनीता ने बताया कि उसका पति शराब के नशे में लगातार मारपीट करता था और परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था।

यह घटना स्थानीय लोगों के लिए भी शॉकिंग साबित हुई। पड़ोसियों ने बताया कि जुगलाल अक्सर हिंसक व्यवहार करता था और पत्नी व बच्चे को लगातार डराता था। घटना से स्पष्ट होता है कि शराब और घरेलू हिंसा के मिलेजुले असर ने एक मासूम की जान ले ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की तैयारी है। इस त्रासदी ने समाज में बच्चों और परिवार की सुरक्षा के महत्व पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना से यह भी उजागर हुआ कि शराब की लत और घरेलू हिंसा किस प्रकार परिवार को टूटने पर मजबूर कर सकती है।

Exit mobile version