सतबिहनिया माता मंदिर में स्थापित मूर्तियों को तालाब में किया विसर्जित, ग्रामीणों में अज्ञात के खिलाफ आक्रोश

दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। सतबिहनिया माता मंदिर परिसर में स्थापित मूर्तियों को अज्ञात लोगों ने पास के तालाब में विसर्जित किया।  ग्रामीणों के सौजन्य से मंदिर परिसर के चोरों ओर स्थापित की मूर्तियां की गई थी।  ग्रामीणों में अज्ञात के खिलाफ आक्रोश है।  तंत्र किया करने की नियत से दैवीय मूर्ति विसर्जित करने की आशंका जताई जा रही है। यह मामला बेमेतरा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छीतापार का है। 

Exit mobile version