खनिज विभाग के नाक के नीचे से हो रहा रेत का अवैध खनन, जानकारी के बावजूद कार्रवाई 

दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। जिले में रेत का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है। रेत माफिया खुलेआम  ट्रैक्टर में भरकर रेत बेच रहे हैं। शासन को लाखों के राजस्व का चूना लगा रहें है । प्रशासन चुप्पी साध कर बैठी है। खनिज विभाग की ओर से अभी तक किसी प्रकार कि कार्रवाई देखने क़ो नहीं मिली है। 

बता दे कि रेत माफिया रात के अंधेरे में जेसीबी वाहन से रेत निकाल कर डंप करते हैं और दिन होते ही मजदूरों के माध्यम से रेत की चोरी की जाती है। ठीक उसी प्रकार बेमेतरा जिला के बेरला तहसील के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत परपोडा के शिवनाथ नदी भैसाखार से रोजाना सैकड़ो ट्रॉली रेत की चोरी की जा रही है और साथ ही साथ वहीं पास में सैकड़ों ट्राई रेत डंप किया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी होने के बावजूद अब तक किसी प्रकार की  कारवाई नहीं की गईं है। 

वही कलेक्टर ने अवैध रेत खनन को लेकर के राजस्व खनिज व विभाग की संयुक्त कार्रवाई होने की बात कह रहे हैं। साथ ही रात्रि में अवैध खनन करने वालों के ऊपर लगाम लगाने की बात कह रहे हैं।

Exit mobile version