8.35 लाख की फेलोश‍िप पाकर दुनिया की 30 महिलाओं में शुमार हुआ IIT स्टूडेंट श्रुत‍ि का नाम

चेन्नई। IIT मद्रास की स्टूडेंट श्रुति को ज़ोन्टा इंटरनेशनल द्वारा प्रतिष्ठित अमेलिया इयरहार्ट फेलोशिप 2024 से नवाज़ा गया है. रॉकेट और गैस टरबाइन इंजनों में ज्वलन प्रक्रिया में होने वाली अस्थिरता पर किए गए उनके रिसर्च ने उन्हें यह सम्मानजनक पहचान दिलाई है.

IIT मद्रास से की एयरोस्पेस इंजीनियरिंग 
श्रुति को शुरू से ही रिसर्च में खासा दिलस्पी रही है, जिसके वजह से उन्होंने इसी क्षेत्र में आगे बढ़ने का फैसला लिया है. उन्होंने आईआईटी मद्रास से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में B.Tech और M.Tech में डुअल डिग्री 9.58 CGPA के साथ प्राप्त की. वर्तमान में श्रुति टर्बुलेंट फ्लो में होने वाली जटिल समस्याओं की प्रणाली पर PhD कर रही हैं.

क्या है अमेलिया इयरहार्ट फ़ेलोशिप?
Amelia Earhart Fellowship एक प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय फेलोशिप प्रोग्राम है जो Zonta International द्वारा प्रदान की जाती है. यह फेलोशिप उन महिलाओं को दी जाती है जो एयरोस्पेस इंजीनियरिंग और अंतरिक्ष विज्ञान में पीएचडी/डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त कर रही हैं. इन क्षेत्रों में पीएचडी में करने वाली कुल 30 महिलाओं को सालाना 10 हजार डॉलर (लगभग 8.35 लाख रुपये) की राशि दी जाती है. ताकि पीएचडी के दौरान ट्यूशन, किताबें, फीस, या रहने का खर्च (कमरा, बोर्ड या यात्रा) उठाया जा सके. इस फेलोशिप के लिए वे महिलाएं ही पात्र हैं जो एयरोस्पेस इंजीनियरिंग या अंतरिक्ष विज्ञान में पीएचडी/डॉक्टरेट कार्यक्रम में रेगुलर नामांकित हैं और जिन्होंने कम से कम एक साल का कार्यक्रम पूरा कर लिया है या जिनके पास एयरोस्पेस-अनुप्रयुक्त क्षेत्र में मास्टर डिग्री है. 1938 में इस फेलोशिप की शुरुआत के बाद से, ज़ोंटा ने 77 देशों की 1,305 महिलाओं को 1,734 अमेलिया ईयरहार्ट फ़ेलोशिप दी है, जिसकी कुल राशि 11.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर से ज़्यादा है.

Exit mobile version