गरियाबंद के दौरे पर पहुंचे आईजी शेख आरिफ हुसैन, थाने का किया औचक निरीक्षण

 

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। जिले के दौरे पर आईजी शेख आरिफ हुसैन पहुंचे, इस दौरान वे जिले के अंतिम छोर में बसे देवभोग थाना पहुंचकर थाने का औचक निरीक्षण किया।

तत्पश्चात सेनमुड़ा अलेक्जेंडर खदान का मुआयना कर ओडिशा सीमा से लगे खुटगांव बॉर्डर पर बने पुलिस चौकी का भी निरीक्षण किया। दौरे के दौरान गरियाबंद पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले उनके साथ मौजूद रहे। आईजी आरिफ हुसैन ने कहा कि नक्सली जिन रास्तों का उपयोग करते थे उन जगहों को चिन्हांकित कर गरियाबंद पुलिस ने कैंप खोल कर नक्सली के मंसूबों पर पानी फेर दिया। इस साहसिक कार्य के लिए आईजी ने एसएसपी अमित तुकाराम कांबले और उनकी पूरी टीम की सराहना की। 

उन्होंने कहा कि गरियाबंद पुलिस सीधे जनता तक पहुंच रही है और उनसे संवाद कर रही है। बेहतर पुलिसिंग और पुलिस द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की।

Exit mobile version