बारिश में सांप काटे तो झाड़-फूंक नहीं, तुरंत अस्पताल जाएं: स्वास्थ्य विभाग

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने बारिश के मौसम में बढ़ते सांप काटने (सर्पदंश) के मामलों को देखते हुए आम लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। विभाग ने कहा है कि अगर किसी को सांप काट ले तो झाड़-फूंक में समय बर्बाद न करें, तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल में पहुंचें। वहां मुफ्त एंटीवेनम इंजेक्शन देकर इलाज किया जाता है।

अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि झाड़-फूंक से हालत और बिगड़ सकती है और समय गंवाने से जान भी जा सकती है। अस्पतालों में सर्पदंश का एकमात्र इलाज एंटीवेनम है, जो मुफ्त में उपलब्ध है।

क्या करें अगर सांप काट ले:

कैसे बचें सांप से:

Exit mobile version