आईईडी बरामद, नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के  मनसूबों पर फेरा पानी

शिवेंदु त्रिवेदी@दंतेवाड़ा।  किरंदुल थाना क्षेत्र में फोर्स को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों  द्वारा लगाए आईईडी को बरामद किया गया। दन्तेवाड़ा में सुरक्षा बलों ने एक बार फिर से नक्सलियों के मनसूबों पर पानी फेर दिया है। डीआरजी, सीएएफ का संयुक्त बल ग्राम हिरोली, बेंगपाल की ओर एरिया डोमिनेशन नक्सल गश्त सर्च हेतु रवाना हुए थे! गश्त सर्च के दौरान ग्राम बेंगपाल के पास पगडंडी में संदेहास्पद वस्तु दिखाई दिया जिसे सावधानीपूर्वक चेक करने पर कमांड आईईडी लगभग 3 किलो होना पाया गया! जिसे डिस्पोजल के लिए सुरक्षार्थ कब्जे में लिया गया।

Exit mobile version