गरियाबंद ।जिले के थाना शोभा क्षेत्र में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुँचाने की नीयत से माओवादियों ने मोंगराभर्री गांव के पास पगडंडी रास्ते में 1 एंटी-हैंडलिंग आईईडी लगाया था।
211 वाहिनी सीआरपीएफ और जिला बल की संयुक्त टीम ने आईईडी को समय रहते बरामद कर लिया। जिसे सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया।