जांजगीर-चाम्पा: जिले के अकलतरा क्षेत्र के NH-49 ओवरब्रिज के नीचे एक कंकाल मिला था..जिसकी पहचान हो गई है. मृतक की पहचान जलेश्वर कश्यप के रूप में हुई है..जो कि पामगढ़ की रहने वाली है. बता दें कि 13 जुलाई से जलेश्वर कश्यप लापता था. जिसके गुमशुदगी की रिपोर्ट उसकी पत्नी ने थाने में दर्ज कराया था..इसके साथ ही एसपी को भी ज्ञापन सौंपा था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद व्यक्ति की मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा.
दरअसल, मुरलीडीह गांव में NH-49 के ओवरब्रिज के नीचे कल मंगलवार को कंकाल मिला था. सूचना के बाद SDOP, डॉक्टर और बिलासपुर की फोरेसिंक टीम मौके पर पहुंची थी और कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए बिलासपुर भेजा गया था. मौके पर मिली टी-शर्ट से मृतक की पहचान पामगढ़ के जलेश्वर के रूप में हुई है. मामले में पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.