अबूझमाड़ मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान, 5 पुरुष और 2 महिला नक्सली ढेर, बड़ी संख्या में नक्सलियों के घायल होने की सूचना

शिवेंदु@नारायणपुर। दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र के जंगल में माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच कई घंटो तक चली मुठभेड़ में 5 पुरूष एवं 2 महिला समेत 7 सशस्त्र वर्दीधारी माओवादी का शव बरामद हुआ। इसके अलावा बड़ी संख्या में नक्सलियों के घायल होने की संभावना हैं। मृत माओवादियों की एससीएम कार्तिक उर्फ दसरू, एसीएम रैनी उर्फ रमिला मडकम सहित सोमारी ओयाम, गुडसा कुच्चा, रैनू पोयाम, कमलेश उर्फ कोहला एव सोमारु उर्फ मोटू सभी पीएम मेम्बर के रूप में पहचान हुई है
उनके पास से 2 नग 303 रायफल, 02 नग बीजीएल लाँचर , 02 नग 12बोर रायफल एव 02 नग भरमार बंदूक सहित भारी मात्रा में अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की गई है ।

बता दे कि दक्षिण माड़ डिवीजन, पीएलजीए प्लाटून नम्बर 16, इंद्रावती एरिया कमिटी, इत्यादि के शीर्ष नक्सलियों की सूचना पर संयुक्त टीम कार्रवाई की थी। संयुक्त अभियान में नारायणपुर डीआरजी, दंतेवाड़ा डीआरजी, जगदलपुर डीआरजी, कोण्डागांव डीआरजी और एसटीएफ और सीआरपीएफ शामिल थी।

Exit mobile version