IAS हिमशिखर गुप्ता हुए मुक्त, यशवंत कुमार को खेल एवं युवा कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 2007 बैच के IAS और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यशवंत कुमार को खेल एवं युवा कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

इस बदलाव के साथ ही इस विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे वरिष्ठ IAS हिमशिखर गुप्ता को इस पद से मुक्त कर दिया गया है। हिमशिखर गुप्ता के पास पहले से ही श्रम विभाग, गृह एवं जेल विभाग और श्रमायुक्त जैसे कई अहम विभागों का कामकाज है। खेल विभाग की जिम्मेदारी से मुक्त होने के बाद वे अब अपने अन्य विभागों पर अधिक ध्यान दे सकेंगे।

वहीं यशवंत कुमार, जो राज्य में निर्वाचन कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, अब छत्तीसगढ़ के खेल और युवा कल्याण से जुड़ी योजनाओं और कार्यक्रमों को भी संभालेंगे। सरकार का मानना है कि उनके अनुभव से इस क्षेत्र को नई दिशा और गति मिलेगी। इस संबंध में शासन द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।

पढ़े आदेश की कॉपी

Exit mobile version