रायपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के IAS अधिकारी अमृत विकास टोपनो ने मुख्य सचिव को अपना इस्तीफा सौंपा है. आईएएस के अचानक इस्तीफे की खबर के बाद प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई है.
बता दें कि अमृत विकास टोपनो 2014 बैंच के आईएएस अधिकारी है. वह मूल रूप से झारखंड के रहने वाले हैं. राज्य सरकार द्वारा 27 नवंबर को जारी आदेश में उन्हें नागरिक आपूर्ति निगम से हटाकर योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में उप सचिव की जिम्मेदारी दी गई थी.
जो जानकारी अभी सामने आ रही है उसके मुताबिक मुख्य सचिव ने अभी तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया है. मगर IAS के इस्तीफे को लेकर कई तरह के कयास जरूर लगाए जा रहे हैं. कोई इसे स्वास्थ्य से जोड़कर देख रहा है तो कोई विवादों से. अभी तक उनके इस्तीफे की असल वजह क्या है, ये तो अभी तक सामने नहीं आई है. हालांकि चारों तरफ इस्तीफे की चर्चाएं हो रही है.